01/10/2022 को खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर कांति बाथम ने "विश्व वृद्धजन दिवस" के अवसर पर वृद्धाश्रम सिवनी मालवा मे विशिष्ट अतिथियों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी दी एवं वृद्धजनो का सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉक्टर हसन खान द्वारा वृद्धावस्था एवं विभिन्न रोगो के बारे मे विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। मेडिकल टीम में RBSK चिकित्सक डॉक्टर मनीष गौर एवं डॉक्टर दीपमाला मोय॔ उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे न्यायाधीश महोदया, SDM साहब एवं समाज के समस्त विशिष्ट नागरिकजन उपस्थित रहे ।